दिल्ली में क्यों उठा धूल का बवंडर? राजस्थान-हरियाणा में उठे रेत के डरावने तूफान का मंजर देखिए

Delhi Dust Storm: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार रात चली धूल भरी आंधी का असर गुरुवार सुबह तक रहा. जिसकी कई तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. इन तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि दिल्ली-एनसीआर पर धूल की एक परत छा गई थी.

 दिल्ली-NCR में आज फिर भीषण गर्मी पड़ रही है. लेकिन बीती रात से लेकर आज सुबह तक दिल्ली-NCR की फिजाओं में कुछ ऐसा नजारा छाया था, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया. बीती रात 10 बजे के करीब जो लोग भी घर से बाहर रहे होंगे, उन्होंने यह नजारा जरूर देखा होगा. नजारा था धूल भरी आंधी का. आंधी भी ऐसी-वैसी नहीं, इस आंधी में हवा का तो पता नहीं चल रहा था, लेकिन सामने केवल धूल ही धूल नजर आ रहे थे. आलम यह हुआ कि सड़कों पर ट्रैफिक हल्की हो गई. लोग बेहद सावधानी से गाड़ी ड्राइव कर रहे थे. नजारा कुछ ऐसा था जैसे हम दिल्ली-एनसीआर में न होकर राजस्थान के रेगिस्थानी इलाकों में हो.  

बुधवार रात से गुरुवार सुबह तक रहा असर

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार रात चली धूल भरी आंधी का असर गुरुवार सुबह तक रहा. जिसकी कई तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. इन तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि दिल्ली-एनसीआर पर धूल की एक परत छा गई थी. धूल भरी आंधी के कारण विजिबिलिटी बेहद कम हो गई. वायु की गुणवत्ता में काफी गिरावट आई है.

मौसम विभाग ने बताया दिल्ली में क्यों उठा धूल का बवंडर

अब दिल्ली-NCR में आई धूल भरी आंधी का कारण मौसम विज्ञान विभाग ने बताया है. मौसम विभाग ने बताया कि धूल भरी आंधी का कारण 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली तेज हवा थी. इस तेज तूफान के तुरंत हवा की स्पीड घटकर 3 से 7 किमी प्रति घंटे की हो गई. ऐसे में धूल के कणों को बिखरने में समय लगा. इसी दौरान ऐसा नजारा बना मानो कुदरत ने पूरे दिल्ली-एनसीआर को धूल भरी चादर ओढ़ा दी हो.  आंधी के बाद बुधवार रात 10 बजे से 11:30 बजे तक IGI एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 4,500 मीटर से घटकर 1,200 मीटर रह गई. गुरुवार सुबह सफदरजंग और पालम एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 1,200 और 1,500 मीटर के बीच में रहा.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *